अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम: त्यागी ने मनमोहन पर उठाए सवाल, डील में PMO भी था शामिल

Sunday, Dec 11, 2016 - 10:29 AM (IST)

नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में आरोपी पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी को सीबीआई ने शनिवार पटियाला हाऊस कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 4 दिन के लिए सीबीआई को रिमांड पर भेजा है। त्यागी ने आरोप लगाया कि यूपीए शासनकाल में हुई इस डील को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ऑफिस की तरफ से इसका फेवर किया गया था।

त्यागी ने कोर्ट में कहा कि पीएम ऑफिस ने सुझाव दिया था कि वीवीआईपी चॉपर डील के लिए ऊंचाई में बदलाव किए जाएं क्योंकि अगस्ता वेस्टलैंड इससे जुड़े मापदंडों को पूरा नहीं कर पा रही थी लेकिन बदलाव करने से उसके लिए डील हासिल करना आसान हो गया। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेस सुजीत सौरभ ने सीबीआई को त्यागी, उनके रिश्तेदार संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान को सीबीआई ने 14 दिसंबर तक पूछताछ करने की अनुमति दे दी है। सीबीआई ने शुक्रवार को भी एसपी त्यागी से करीब 4 घंटों तक पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertising