अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: दिल्ली-कोलकाता में CBI का छापा, नकदी और दस्तावेज जब्त

Thursday, Nov 02, 2017 - 06:23 PM (IST)

नई दिल्ली: सीबीआई ने 3500 करोड़ रुपए के वीवीआईपी अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में वीरवार को दिल्ली और कोलकाता में छापेमारी की। सीबीआई ने दिल्ली और कोलकाता के तीन-तीन ठिकानों पर छापा मारा। सीबीआई ने सुनील दिल्ली में ओम मेटल्स के प्रबंध निदेशक सुनील कोठारी, अबनीचंद वांचिया के डायरेक्टर एन के जैन के ऑफिस और कोलकाता में राजेश जैन ठिकानों पर छापा मारा।

छापे के दौरान सीबीआई ने एन के जैन के घर से 29 लाख रुपए की नकदी भी बरामद किए गए। वहीं दिल्ली में सुनील कोठारी के घर से सीबीआई ने 55.68 लाख रुपए नकदी और कई दस्तावेजों को जब्त किया है। छापे के बाद सीबीआई ने आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी। सीबीआई ने एन के जैन की पत्नी के लॉकर को भी जब्त किया है, जिसमें 60 लाख रुपए की ’वैलरी मिली है।

जैन की पुत्रवधू के लॉकर से 49 लाख रुपए का ’वैलरी मिला है। जैन के यहां से कुल 1.38 करोड़ रुपए के सामानों की जब्ती की गई है, जिसमें नकद और ’वैलरी दोनों शामिल है।

Advertising