अगस्ता वेस्टलैंड केसः CBI को 8 देशों से मिली जानकारी, कई नेताओं से हो सकती है पूछताछ

Thursday, Dec 29, 2016 - 12:52 PM (IST)

नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घाेटाले में सीबीआई को कुछ नई जानकारियों मिली हैं। जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार ने इस संबंध में सूचना के लिए 8 देशों से संपर्क किया था और उनसे मिली जानकारियों के बाद सीबीआई कई लोगों से पूछताछ की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई इस संबंध में कुछ नेताओं से भी पूछताछ कर सकती है।

इतालवी रक्षा एवं एयरोस्पेस कंपनी ने भारत सरकार से 3,600 करोड़ रुपए में 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर बिक्री की डील की थी। इस सौदे में 450 करोड़ रुपए की रिश्वत के कथित लेन-देन के आरोप लगे थे और सीबीआई ने इस संबंध में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को गिरफ्तार किया था। हालांकि, इस मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को पटियाला हाईकोर्ट सशर्त जमानत मिल गई है। सीबीआई के विशेष जज अरविंद कुमार ने त्यागी को 2 लाख रुपए के निजी मुचलके और इतनी ही राशि पर जमानत दी है। 

Advertising