कृषि मंत्री भिवानी के श्री गीता विहारी गौ सदन में करेंगे पूजन

Friday, Jan 06, 2023 - 06:35 PM (IST)

चंडीगढ़, 6जनवरी (अर्चना सेठी) प्रदेश के कृषि एवं पशु पालन मंत्री जेपी दलाल सात जनवरी को लोहारू हल्के के कई गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी कृषि मंत्री के साथ रहेंगे। कृषि मंत्री सात जनवरी को प्रात: नौ बजे श्री गीता विहारी गौ सदन एवं परमार्थ वाटिका के प्रागंन में गौ पूजन महोत्सव तथा असहाय सेवा सहयोग यज्ञ और राशन व कंबल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

 

यह जानकारी देते हुए कृषि मंत्री के निजी सचिव जेपी दुबे ने बताया कि कृषि मंत्री सिवानी, सिवाच, मंढोली खुर्द, लोहारू तथा माधोगढ़ गांव का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनेेंगे। उन्होंने बताया कि सिवानी के अग्रसेन भवन में  सात जनवरी को स्वर्गीय सेठ पीराग चंद गोयल व उनकी धर्मपत्नी आनंदी देवी की प्रेरणा से उनके सुपुत्रो व पीपी मेमोरियल ट्रस्ट के प्रधान शिवलाल गोयल द्वारा निशुल्क आंखों की जांच और विशाल शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में स्त्री रोगों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जाएगी तथा निशुल्क दवाइयां वितरित की जाएगी।

 

शिविर में प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे व लोगों को संबोधित करेंगे। इस शिविर में जरूरतमंद लोगों के आंखों की विभिन्न बीमारियों की जांच तथा निशुल्क दवाइयां व चश्मे वितरित किए जाएंगे। शिविर में स्त्री रोगों की जांच भी विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की जाएगी तथा निशुल्क दवाइयां दी जाएगी। इसके पश्चात कृषि मंत्री गांव सिवाच, मढ़ोली खुर्द, लोहारू का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री जिला महेन्द्रगढ़ के गांव माधोगढ़ की गउशाला में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके अतिरिक्त कृषि मंत्री सात जनवरी को प्रात: नौ बजे श्री गीता विहारी गौ सदन एवं परमार्थ वाटिका के प्रागंन में गौ पूजन महोत्सव तथा असहाय सेवा सहयोग यज्ञ और राशन व कंबल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

Archna Sethi

Advertising