कृषि कानून अन्नदाताओं के लिए मौत का फरमान, भारत में खत्म हो गया लोकतंत्र: राहुल गांधी

Monday, Sep 28, 2020 - 01:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: संसद में पिछले सप्ताह पारित हुए कृषि विधेयकों के विरोध में किसानों और विपक्षी दलों द्वारा देश भर में प्रदर्शन  जारी है। जगह जगह कांग्रेस कार्यकर्ता बिल के ​खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैंं। वहीं इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यख राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कृषि कानूनों को किसानों के लिए मौत का फरमान करार दिया है। 

राहुल गांधी ने राज्यसभा में इन विधेयकों को पारित किए जाने के दौरान हुए हंगामे से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया कि कृषि संबंधी कानून हमारे किसानों के लिए मौत का फरमान हैं। उनकी आवाज संसद और बाहर दोनों जगह दबाई गई। यहां इस बात का सबूत है कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है


कांग्रेस नेता ने जिस खबर का हवाला दिया उसमें दावा किया गया है कि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा था कि सदन में कृषि संबंधी विधेयकों पर मतदान की मांग करते समय विपक्षी सदस्य अपनी सीट पर नहीं थे, लेकिन राज्यसभा टीवी की फुटेज से इसकी उलट बात साबित होती है। 


हाल ही में संपन्न मानसून सत्र में संसद ने कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को मंजूरी दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को इन विधेयकों को मंजूरी प्रदान कर दी जिसके बाद ये कानून बन गए। 

vasudha

Advertising