8 हजार कर्मचारियों को चिकित्सा बीमा कवर प्रदान करने के लिए समझौता

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 07:25 PM (IST)


चंडीगढ़, 26 नवंबर: (अर्चना सेठी) नेशनल हेल्थ मिशन (एन.एच.एम.) पंजाब ने अपने 8,000 मेडिकल, पैरा-मेडिकल और अन्य कर्मचारियों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कैशलेस मेडिकल बीमा कवरेज देने हेतु इंडियन बैंक के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है। इस समझौते पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह की उपस्थिति में मिशन डायरेक्टर एन.एच.एम. पंजाब घनश्याम थोरी और इंडियन बैंक के फील्ड जनरल मैनेजर संदीप कुमार घोषाल ने हस्ताक्षर किए।

संक्रामक बीमारियों के इलाज से जुड़े जोखिमों के बारे में बात करते हुए, डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने इंडियन बैंक के साथ साझेदारी कर एक मजबूत मेडिकल बीमा पैकेज प्रदान किया है। इस पहल का लाभ राज्य भर में एन.एच.एम. पंजाब के तहत आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाले लगभग 8,000 मेडिकल, पैरा-मेडिकल और अन्य स्टाफ सदस्यों को मिलेगा।

उन्होंने बताया कि इस पैकेज में प्रत्येक कर्मचारी को 2 लाख रुपये तक का कैशलेस मेडिकल बीमा कवरेज और 40 लाख रुपये तक का ग्रुप एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस कवर शामिल है।

यह पहल एन.एच.एम. कर्मचारियों को अतिरिक्त खर्चों के बोझ के बिना आवश्यक चिकित्सा उपचार और अस्पताल में भर्ती होने की सुविधा प्रदान करेगी। इस बीमा का कुल अनुमानित खर्च प्रति वर्ष 4 करोड़ रुपये है, जो तीन वर्षों के लिए कुल 12 करोड़ रुपये बनता है और इसे इंडियन बैंक द्वारा वहन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News