दिल्ली स्पोर्ट्स पॉलिसी का मकसद हर बच्चे तक स्पोर्ट्स पहुंचाना और ज्यादा से ज्यादा मेडल लेना: CM केजरीवाल

Tuesday, Jun 07, 2022 - 04:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और पूर्वी लंदन यूनिवर्सिटी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में पहुंचे। इश दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने कुछ समय पहले दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई थी, हमारा मकसद है कि भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा ओलंपिक में मेडल जीते। 

केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले ही एक बड़े विजन को लेकर दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनी है, भारत के हर नागरिक के दिल में एक बात की टीस करती है कि 130 करोड़ लोगों के देश से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम चंद मेडल ही जीतने में कामयाब हो पाते हैं, इसके लिए हमने कई लोगों से चर्चा की और उसके लिए यह यूनिवर्सिटी बनाई है।

इसके साथ ही CM केजरीवाल ने कहा कि यह पहला माइलस्टोन है, इतने कम समय में हमने यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन के साथ एप्रोच किया और आज यह एग्रीमेंट हो रहा है. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन का ओलंपिक में काम का अनुभव रहा है। दिल्ली स्पोर्ट्स पॉलिसी का हमारा मकसद है, कि हर बच्चे तक स्पोर्ट्स पहुंचाना और ज्यादा से ज्यादा मेडल लेना।

Anu Malhotra

Advertising