अग्निवीर सेना की नहीं PM मोदी की योजना है, सत्ता में आने पर इसे कूड़ेदान में फेंक देंगे : राहुल गांधी

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 03:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि अगर 'इंडिया' गठबंधन सत्ता में आया तो अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा और इसे कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने 'हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूरों में बदलने' के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की। लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में अपनी पहली जनसभा में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने किसानों के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा।

PunjabKesari

हमारे युवाओं के DNA में देशभक्ति
अग्निवीर योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया, ''यह सेना की योजना नहीं बल्कि मोदी की योजना है, सेना ऐसा नहीं चाहती।'' राहुल गांधी ने महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र में आयोजित रैली में कहा, ''जब ‘इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस) की सरकार बनेगी तो हम अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में फेंक देंगे।'' उन्होंने कहा कि भारत की सीमाएं देश के युवाओं द्वारा सुरक्षित हैं और ‘'हमारे युवाओं के डीएनए में देशभक्ति है।''

PunjabKesari

PM मोदी ने जवानों को मजदूरों में बदल दिया
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ''मोदी ने हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूरों में बदल दिया है।'' राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ''वे कहते हैं कि शहीद दो तरह के होंगे - एक सामान्य जवान और अधिकारी जिन्हें पेंशन, शहीद का दर्जा, सारी सुविधाएं मिलेंगी और दूसरी तरफ गरीब परिवार का व्यक्ति जिसे अग्निवीर नाम दिया गया है। अग्निवीरों को न शहीद का दर्जा मिलेगा, न पेंशन और न ही कैंटीन की सुविधा मिलेगी।''

PunjabKesari

सत्ता में आएंगे तो किसानों का कर्ज माफ करेंगे
किसानों के मुद्दे पर निशाना साधते हुए गांधी ने मोदी सरकार पर 22 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 4 जून को जब हम सत्ता में आएंगे तो किसानों का कर्ज माफ करेंगे। गांधी ने कहा, ‘‘जहां तक कृषि ऋण को माफ करने का सवाल है तो हम कर्ज माफी आयोग लाएंगे।''

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News