बच्चों और महिलाओं के विकास अहम योगदान दे रहे हैं आंगनवाड़ी केन्द्र

Thursday, Dec 10, 2020 - 04:49 PM (IST)


श्रीनगर: कश्मीर घाटी में जच्चा और बच्चा विकास में आंगनवाड़ी केन्द्र एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। समाज कल्याणविभाग की देख-रेखमें काम कर रहे आंगनवाड़ी केन्द्र महिलाओं और बच्चों के लाभान्वित साबित हो रहे हैं।


आंगनवाड़ी केन्द्र आईसीडीएस स्कीम के तहत काम करते हैं। इनमें छोटे बच्चों को खाने से लेकरशिाा तक दी जाती है। गर्भवती महिलाओं को भी टीकाकरण से लेकर प्रस्तुति तक की देखरेख और हर संभव मदद व जानकारी जाती है। स्कीम के तहत उचित आहार, शिक्षा और हैल्थ चेकआप की सुविधा दी जाती है। आंगनवाड़ी केन्द्रों में काम करने वाली वर्करें घर-घर जाकर महिलाओं को उनके स्वास्थ्य, सफाई व अन्य जरूरी बातों के प्रति भी जागरूक करती हैं।
 

Monika Jamwal

Advertising