Heavy Rain: राजस्थान में फिर आ रहा बारिश का तूफान, अगले 24 घंटों में बदलेगा मौसम का मिजाज

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 05:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के लोगों को एक बार फिर भारी बारिश के लिए तैयार रहना होगा। एक नए मौसमी तंत्र के सक्रिय होने से राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार से ही मूसलाधार बारिश का दौर फिर से शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक राजस्थान के अनेक स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की जा सकती है।

कम दबाव का क्षेत्र बना 'अवदाब'
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आज (शुक्रवार) तीव्र होकर 'अवदाब' में बदल चुका है। अनुमान है कि यह मौसमी तंत्र आगामी 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल के तटीय हिस्से और उससे सटे उत्तर ओडिशा, झारखंड की ओर आगे बढ़ेगा। इस मौसमी प्रणाली के प्रभाव से दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आज (शुक्रवार) से ही भारी बारिश होने की संभावना है।

26 से 31 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम?
26 जुलाई: पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है।
27 जुलाई: दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने का अनुमान है।
28 से 31 जुलाई: पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश का दौर जारी रहेगा। इस अवधि में पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में भी मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश देखने को मिलेगी।


पिछले 24 घंटों में भी हुई बारिश
शुक्रवार सुबह तक के चौबीस घंटों के दौरान भी राज्य में अनेक जगह बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक 70.0 मिलीमीटर वर्षा धौलपुर में रिकॉर्ड की गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News