आतंकी अफजल गुरू के बेटे ने 12वीं बोर्ड में भी पाया डिस्टिन्कशन

Thursday, Jan 11, 2018 - 03:05 PM (IST)

 श्रीनगर:  दसवीं कक्षा में डिस्टेंक्शन हासिल करने के बाद मोहम्मद अफजल गुरू के बेटे ने एक बार फिर 12वीं कक्षा में डिस्टेक्शन हासिल की है। जम्मू कश्मीर स्टे्ट बोर्ड के विंटर जोन के 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित हुए हैं और उसमें गालिब ने फिर से बाजी मारी है। गालिब गुरू ने 500 में से 441 अंक प्राप्त किए हैं और उसके नाम के चर्चे पूरे कश्मीर में हो रहे हैं। गालिब गुरू ने अंग्रेजी में 86 प्रतिशत, फिजिक्स में 87 प्रतिशत, कमिस्ट्री में 89 प्रतिशत, बायोलॉजी में 85 प्रतिशत और पर्यावरण विज्ञान में 94 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए गालिब ने कहा, मेरे पिता मुझे डाक्टर बनाना चाहते थे। मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं कि उनके सपनों को पूरा कर सकूं। मैं यह सब अपने पिता के लिए करना चाहता हूं और मैं उन्हें बहुत याद करता हूं।


गौरतलब है कि मोहम्मद अफजल गुरू को वर्ष 2013 में भारतीय संसद पर हमले के आरोप में फांसी दी गई थी। अफजल गुरू की फांसी का कश्मीर में काफी विरोध किया गया था और अफजल गुरू के नाम पर एक आतंकवादी संगठन अफजल गुरू स्कवायड भी सक्रिय है।

Advertising