दो साल बाद भारत-थाईलैंड के बीच उड़ानों का संचालन शुरू, यहां जानिए इंडिगो कंपनी के सभी रूट्स

Tuesday, Mar 15, 2022 - 08:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इंडिगो ने दो साल की अवधि के बाद मंगलवार से भारत और थाईलैंड के बीच उड़ानें शुरू कीं। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। एयरलाइन के बयान में कहा गया है कि मार्च 2020 में पर्यटकों के लिए प्रवेश पर रोक लगाये जाने के लगभग दो साल बाद थाईलैंड अपनी सीमाएं खोल रहा है। इसमें कहा गया है कि देश ने इस साल एक फरवरी को सभी देशों के उन यात्रियों के लिए अपनी सीमा को फिर से खोल दिया जिनका टीकाकरण हो चुका है।

बयान में कहा गया है, ‘‘उड़ानें बैंकाक को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु से और फुकेत को दिल्ली और मुंबई से जोड़ेगी।'' इस महीने की शुरुआत में, केंद्र ने घोषणा की थी कि 27 मार्च से भारत में निर्धारित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू होंगी। एयरलाइन ने कहा कि मंगलवार से कोलकाता-बैंकाक उड़ान का संचालन शुरू हो गया। एयरलाइन ने कहा, ‘‘भारत से पूर्ण टीकाकरण करा चुके विदेशी यात्री बिना पृथक-वास के थाईलैंड में प्रवेश कर सकते हैं।''

 

rajesh kumar

Advertising