तीन तलाक के बाद पति को तुरंत मिली जमानत तो पत्नी ने मांगी इच्छा मृत्यु, राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी
punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 11:03 PM (IST)
नेशनल डेस्कः गुजरात के महिसागर में एक को उसके पति ने व्हाट्सएप पर तीन तलाक दे दिया। जिसके बाद महिला न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकर खा रही है। पीड़ित महिला पिछले नौ सालों से अपने पति जावेद मुस्ताक कोठारी के साथ रह रही थी। लेकिन संतान न होने के कारण उसे पति और परिवार के अन्य सदस्यों ने शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ता था।
इस घटना के बाद महिला ने लुणावाड़ा महिला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें पति और उसके परिवार पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं और न्याय की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसे तुरंत जमानत पर रिहा भी कर दिया गया।
महिला ने मांगी इच्छा मृत्यु
इससे आहत होकर पीड़ित महिला ने राष्ट्रपति, गृह विभाग, मुख्यमंत्री और महिसागर जिले के एसपी को पत्र लिखकर न्याय की मांग की और न्याय न मिलने पर इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है। महिला का कहना है कि उसके पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर है, जिसके कारण वह इस अन्याय के खिलाफ लंबे समय से आवाज नहीं उठा सकी, लेकिन अब वह न्याय के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।