गुजरात व हिमाचल की जीत के बाद मोदी सरकार का जनता को ‘रिटर्न गिफ्ट’

Thursday, Feb 01, 2018 - 09:15 AM (IST)

जालंधर(नरेश): गुजरात और हिमाचल के विधानसभा चुनाव में जीत मिलते ही केंद्र की मोदी सरकार ने जनता को महंगे पेट्रोल और डीजल का रिटर्न गिफ्ट दे दिया है। इन दोनों राज्यों में चुनाव के नतीजे 14 दिसम्बर को आए थे और नतीजों के 48 दिनों के अंदर दिल्ली में पेट्रोल के दाम 3.85 रुपए प्रति लीटर बढ़ गए हैं। दिल्ली में 31 जनवरी को पेट्रोल का दम 72.92 रुपए प्रति लीटर रहा जो कि 14 दिसम्बर को 69.07 रुपए प्रति लीटर था जबकि डीजल के दाम 5 रुपए 67 पैसे बढ़े हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 64 रुपए प्रति लीटर है जो 14 दिसम्बर को 58.33 रुपए प्रति लीटर था। पंजाब की बात की जाए तो यह वृद्धि पेट्रोल में 4 रुपए प्रति लीटर व डीजल में 6 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा है।
चुनाव की घोषणा के साथ ही थमे दाम
चुनाव आयोग ने 25 अक्तूबर को इन दोनों राज्यों में चुनाव की घोषणा की थी। जिस दिन यह घोषणा हुई उस समय अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 52.15 डालर प्रति बैरल थे। ये दाम 14 दिसम्बर यानी चुनाव नतीजों के दिन 57.06 प्रति बैरल पहुंच गए लेकिन पेट्रोल व डीजल के दाम में नाममात्र वृद्धि ही हुई। इन 51 दिनों में पेट्रोल महज 45 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ जबकि डीजल के दाम में 1.18 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई लेकिन जैसे ही चुनाव के नतीजे आए, तेल कम्पनियों ने रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने शुरू कर दिए।

Advertising