भारतीय सेना से मुंह की खाने के बाद चीन के बदले सुर, विदेश मंत्री बोले-बातचीत से निकालेंगे हल

Tuesday, Sep 01, 2020 - 10:20 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय सेना से पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो में मिले मुंहतोड़ जवाब के बाद अब चीन के सुर बदल गए हैं। पैंगोंग में घुसपैठ के बाद चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान कहा कि चीन भारतीय सीमा पर स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स से चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन और भारत के बीच सीमा का अभी तक सीमांकन नहीं किया गया है इसलिए समस्याएं हैं। चीन अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को मजबूती से बनाए रखेगा और भारतीय पक्ष के साथ बातचीत के माध्यम से सभी प्रकार के मुद्दों का हल निकालने के लिए तैयार है।

 

बता दें कि चीन की सेना ने 29 और 30 अगस्त की दरम्यानी रात एकतरफा तरीके से पैंगोंग सो के दक्षिणी तट पर यथास्थिति बदलने के लिए उकसावेपूर्ण सैन्य गतिविधि की लेकिन भारतीय सैनिकों ने प्रयास को असफल कर दिया। वहीं चीन की इस हिमाकत के बाद अब पैंगोंग सो के आसपास स्थित सभी रणनीतिक बिंदुओं पर सैनिकों और हथियारों की तैनाती महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा दी है।

Seema Sharma

Advertising