दो चरण के मतदान के बाद लगता है कि भाजपा को 300 सीटें आएंगी: जावड़ेकर

Friday, Apr 19, 2019 - 12:34 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि दो चरणों के मतदान के बाद ऐसा लगता है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।

जावड़ेकर ने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने अपनी ‘निश्चित हार' के लिए आधार तैयार करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि दो चरण के मतदान के बाद, भाजपा को बहुत सकारात्मक फीडबैक मिल रहा है। पहले दो चरणों के मतदान से, ऐसा लगता है कि भाजपा अपने दम पर 300 सीटें हासिल कर लेगी।

बंगाल से हिंसक घटनाओं की मिल रही खबरों से लगता है कि विपक्ष सिकुड़ रहा है और भाजपा बढ़त ले रही है। जावड़ेकर ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद जिस तरह से दिल्ली में विपक्षी पार्टियों के नेता इकट्ठा हुए थे उसे साफ है कि वे अपनी निश्चित हार का आधार तैयार कर रहे हैं।

 

Pardeep

Advertising