रिंग के बाद अब चलती ट्रेन में भिड़े ये Wrestlers, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 06:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कुश्ती या रेसलिंग का नाम सुनते ही एकदम से आपके दिमाग में रिंग की छवि उभर आती है, लेकिन इस बार कुछ अलग ही तरह कि रेसलिंग देखने को मिली है। ये रेसलिंग किसी रिंग के बजाय चलती हुई बुलेट ट्रेन में देखने को मिली है। दरअसल, हाल ही में एक चलती बुलेट ट्रेन में रेसलिंग टूर्नामेंट देख पब्लिक भी हक्की-बक्की रह गई। यह अनोखा रेसलिंग मैच सुदूर जापान में एक खचाखच भरी बुलेट ट्रेन में हुआ, जहां आधे घंटे तक पहलवान एक-दूसरे से मुकाबल करते हुए दर्शकों का ध्यान खींचते रहे।

आपको बता दें कि जापान में डीडीटी प्रो-रेसलिंग ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। खास बात ये है कि मात्र आधे घंटे में ही टूर्नामेंट की सभी 75 सीटें बिक गई, जिसका आयोजन टोक्यो और नागोया के बीच 180 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने वाली नोज़ोमी शिंकानसेन बुलेट ट्रेन पर हुआ। इस बीच यात्रियों ने मैच का भरपूर आनंद लिया, और कुछ लोगों ने मोबाइल फोन में वीडियो भी बनानी शूरू कर दी थी।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रेसलिंग की वीडियो आग की तरह फैल रही है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चलती बुलेट ट्रेन में दो रेस्लर आपस में भिड़ रहे है। लोगों ने इस वीडियो का खुब आनंद लिया और कुछ लोगों ने ट्रेन में इस वीडियो को अपने कैमरे में कैद भी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News