बैठक के बाद किसान नेताओं ने कहा- हम केंद्र के प्रस्ताव पर विचार करेंगे, नहीं तो 21 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे

Monday, Feb 19, 2024 - 02:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क : केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक के बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि एमएसपी को लेकर सरकार की ओर से प्रस्ताव आया है। इस प्रस्ताव में सरकार ने कहा कि दाल, मक्की और कपास को केंद्र की 2 एजेंसियों द्वारा एमएसपी पर खरीदा जाएगा। उन एजेंसियों का हमारे साथ लिखित अनुबंध होगा।

सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि अभी कर्ज मुक्ति, स्वामीनाथन जी का फॉर्मूला, गन्ने की एमएसपी और अन्य मुद्दों पर बातचीत करके नतीजा निकालना बाकी है। उक्त प्रस्ताव अन्य फसलों पर एमएसपी को लेकर आया है। हम इस प्रस्ताव पर अपने सहयोगियों के साथ चर्चा करेंगे और फिर निर्णय लेंगे। हम विशेषज्ञों से बात करेंगे और एक दो दिन में अपना फैसला बताएंगे।

उन्होंने कहा कि 21 तारीख को 11 बजे दिल्ली जाने का कार्यक्रम अभी भी बना हुआ है। अगर हमारी मांग न मानी गई तो हम सरकार से अपील करेंगे कि हमें शांतिपूर्वक दिल्ली जाने दिया जाए। किसान नेताओं ने किसानों से अपील की कि वे 19 और 20 फरवरी को बड़ी संख्या में खनूरी और शंभू बॉर्डर पर पहुंचें ताकि हम इस मुद्दे पर चर्चा कर सकें।

Parveen Kumar

Advertising