लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद EC ने खत्म की आदर्श आचार संहिता

Sunday, May 26, 2019 - 07:28 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सत्रहवीं लोकसभा और चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के मद्देनजर चुनाव से पहले लागू किये गये आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधान हटा लिये गये हैं। चुनाव आयोग ने केबिनेट सचिव , राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों तथा निर्वाचन अधिकारियों को आज पत्र लिख कर यह जानकारी दी।

आयोग ने पत्र में लिखा है कि लोकसभा और चार राज्यों आन्ध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरूणाचल प्रदेश में विधान सभा चुनाव तथा कुछ उप चुनावों को देखते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधान लागू किये गये थे। अब लोकसभा के साथ साथ अन्य चुनावों के परिणाम भी घोषित कर दिये गये हैं इसलिए आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधान तत्काल प्रभाव से हटा लिये गये हैं।

आयोग ने पत्र में लिखा है कि लोकसभा और चार राज्यों आन्ध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरूणाचल प्रदेश में विधान सभा चुनाव तथा कुछ उप चुनावों को देखते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधान लागू किये गये थे। अब लोकसभा के साथ साथ अन्य चुनावों के परिणाम भी घोषित कर दिये गये हैं इसलिए आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधान तत्काल प्रभाव से हटा लिये गये हैं।
               

Yaspal

Advertising