बिहार: आरा में एक युवक की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस स्टेशन को लगाई आग

Sunday, Mar 05, 2017 - 07:20 PM (IST)

आरा : बिहार में भोजपुर जिले में कल पुलिस अभिरक्षा में हुई एक राजमिस्त्री की मौत से उग्र लोगों ने जमकर हंगामा किया और बड़हरा थाना तथा प्रखंड कार्यालय में जमकर तोडफ़ोड़ करने के बाद पुलिस जीप में आग लगा दी। पुलिस अधीक्षक छत्रनील सिंह ने बताया कि शराब पीने के आरोप में बड़हरा थाने की पुलिस ने राम सज्जन ततवा को गिरफ्तार किया था जिसकी शनिवार शाम मौत हो गई थी। ततवा की मौत से उग्र भीड़ ने थाना और प्रखंड कार्यालय पर हमला किया।

इस दौरान उपद्रवियों ने थाने के बाहर खड़ी एक जीप में आग लगा थी तथा पुलिस पर पथराव किया जिसमें एक जवान का सिर फट गया है। सिंह ने बताया कि बाद में उपद्रवियों ने प्रखंड कार्यालय पर हमला कर वहां फर्नीचर को तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। घायल पुलिसकर्मी का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया है। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी । 

Advertising