मैं चोर… सबको राम-राम, 2028 में फिर मिलूंगा! चोरी करने के बाद चोर ने दीवार पर लिखा अजीबोगरीब मैसेज

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 02:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के देवास जिले के उदयनगर थाना इलाके में स्थित सामुदायिक कल्याण केंद्र के हॉस्टल में चोरी का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। हॉस्टल में घुसे चोरों ने गैस सिलेंडर, LED टीवी, पीतल के बर्तन, मोबाइल और कई अन्य सामान चुरा लिए। इस चोरी की सबसे खास बात यह रही कि चोर ने वारदात के बाद एक मज़ेदार संदेश दीवार पर छोड़ दिया। चोर ने दीवार पर लिखा: “मैं चोर… सबको राम-राम, 2028 में फिर मिलूंगा।”यह घटना उस समय हुई जब हॉस्टल के छात्र और स्टाफ गहरी नींद में सो रहे थे।

सुबह हुई चोरी का खुलासा

अगली सुबह जब हॉस्टल के लोग उठे और दीवार पर लिखा संदेश देखा, तो उन्हें चोरी का पता चला। हॉस्टल में हड़कंप मच गया। छात्र और स्टाफ चौंक गए कि चोरी के साथ-साथ चोर ने ऐसा अजीब संदेश क्यों छोड़ा। हॉस्टल अधीक्षक दशरथ मुकाती ने तुरंत उदयनगर थाने जाकर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

PunjabKesari

पुलिस और लोगों दोनों हुए हैरान

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। हालांकि, चोरी के साथ छोड़ा गया यह अजीब संदेश पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। लोग इस संदेश और चोर के अंदाज को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। स्थानीय लोग सोशल मीडिया पर भी इस घटना की चर्चा कर रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि यह संदेश मज़ाकिया तो है, लेकिन चोरी की वारदात गंभीर है।

चोरी के तरीके पर उठे सवाल

जांच में पता चला कि चोर या चोरों ने हॉस्टल के भीतर बड़ी आसानी से प्रवेश किया। उन्होंने बिना कोई शोर मचाए या किसी को दिखाई दिए सामान चोरी किया। चोरी का सामान कई तरह का था, जिसमें गैस सिलेंडर, टीवी, पीतल के बर्तन, मोबाइल और अन्य दैनिक उपयोग की चीजें शामिल थीं। इसके अलावा भी चोर ने काफी सारा सामान चोरी किया।

सोशल मीडिया पर वायरल

यह घटना सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है। लोग इसे मज़ेदार, अजीब और चौंकाने वाला बता रहे हैं। कई ने लिखा कि चोर ने चोरी करने के बाद ऐसा संदेश छोड़कर लोगों और पुलिस दोनों को चौंका दिया। इस घटना को लेकर विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर मीम्स और मज़ेदार पोस्ट भी बन रही हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News