सैमसंग के बाद सरकार ने आईफोन यूजर्स को किया अलर्ट, जारी की चेतावनी

Monday, Dec 18, 2023 - 11:11 AM (IST)

नेशनल  डेस्क: सैमसंग के बाद अब एप्पल के डिवाइस यूज करने वाले यूजर्स के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। सीईआरटी-इन (कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम ऑफ इंडिया) ने कहा कि उसे ऐपल के प्रोडक्ट्स में कई खतरे मिले हैं। इनसे यूजर्स के डेटा की सेफ्टी हैकर्स के निशाने पर आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार ये हैकर इनसे एप्पल डिवाइस में वायरस वाले कोड को रन कराने के साथ ही सिक्योरिटी रिसर्सट्रक्शन्स को भी बाइपास कर सकते हैं। इसके अलावा इनसे हैकर यूजर्स के डिवाइस में डिनायल ऑफ सर्विस (डीओएस) भी चालू कर सकते हैं। 



सैमसंग के प्रीमियम फोन भी नहीं सेफ
सीईआरटी डॉट इन ने सैमसंग यूजर्स को दी गई चेतावनी में कहा था कि ऐंड्रॉयड वर्जन 11. 12. 13 और 14 पर चलने वाले फोन की सिक्योरिटी गंभीर खतरे में है। इसमें सैमसंग के प्रोमियन फोन गैलेक्सी एस 23 का भी जाम है क्योंकि यह ऐंड्रॉयड 14 को सपोर्ट करता है।



इन ऐपल प्रोडक्ट्स पर खतरा 
आईओएस एप्पल वॉव ओएस आईपेड ओपस और 17.2 वर्जन के ऊपर कले एप्पल सफारी के यूजर्स को परेशानी बढ़ा सकता है। सीईआरटी डॉट इन ने इस कारे को हाई कैटिगरी में रखा है। यह सिक्येरिटी एडवाइजरी सैकसंग यूजर्स को दी गई वॉर्निंग के महज 48 घंटे बाद आई है।



डेटा कर सकते हैं एक्सेज
सैमसंग के डिवाइसेज के लिए जारी की गई वॉर्निंग में कहा गया है कि हैकर आसानी से ऐंड्रॉयड 11. 12. 13 और 14 पर काम करने वाले स्मार्टफोन्स के डेटा को ऐक्सेस कर सकते है। सीईआरटी डॉट इन ने अपनी जांच में पाया कि हैकर बड़ी आसनों से सैमसंग के नोक्स फीचर को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा फोन का फेशियल रिकॉग्निशन फोचर को भी चकना देना हैकर्स के लिए बाएं हाथ का खेल है।


 

Mahima

Advertising