इस्तीफों के बाद भोपाल में हलचल तेज,स्पीकर से मिले भाजपा विधायक

Tuesday, Mar 10, 2020 - 06:10 PM (IST)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में मचे सियासी हड़कंप के बाद कमलनाथ सरकार पर संकट गहरा गया है। ये पूरी स्थिति ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद सामने आई है। इस पूरे सियासी घटनाक्रम के बीच कांग्रेस और भाजपा दोनों ने विधायक दल की बैठक बुलाई है।

 
सिंधिया के इस्तीफे के बाद उनके खेमे के 22 कांग्रेस विधायकों ने भी इस्तीफे दे दिए हैं। बिसाहू लाल सिंह ने तो विधायक पद से इस्तीफा देने के साथ ही कांग्रेस भी छोड़ दी है और वह भाजपा में शामिल हो गए हैं। विधायकों के इस्तीफे के बाद भाजपा नेता विधानसभा स्पीकर से मिले हैं।


इस्तीफे देने वाले 22 विधायकों में 6 मंत्री भी शामिल हैं। ये विधायक कर्नाटक में हैं और वहीं से एक तस्वीर भी जारी की गई है। इन इस्तीफों के साथ ही कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है। भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं विधानसभा स्पीकर से उम्मीद करता हूं कि वो विधायकों के इस्तीफों पर जल्द फैसला लें।
 

shukdev

Advertising