राहुल के बाद कमलनाथ बोल रहे हैं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की भाषा : विजयवर्गीय

Thursday, Feb 20, 2020 - 10:59 PM (IST)

रायपुरः भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने के लिए बृहस्पतिवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की आलोचना करते हुए कहा कि ‘‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरह कमलनाथ भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की जुबान बोल रहे हैं।''

विजयवर्गीय निजी समारोह में हिस्सा लेने के लिए स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा रायपुर में पहुंचने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खुलासा करने से जुड़े कमलनाथ की टिप्पणी को लेकर एक सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘मुझे समझ नहीं आता कि अब तक राहुलजी इमरान (खान) भाई की भाषा बोल रहे थे और अब कमलनाथजी भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की भाषा बोल रहे हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।''

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ हमारे जांबाज सैनिकों के शौर्य पर सवाल उठाना ठीक बात नहीं। मैं कमलनाथजी के बयान की निंदा करता हूं। '' कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान में किए गये सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत देश की जनता को दें। कमलनाथ ने कहा कि अपनी सरकार की असफलताओं को छिपाने एवं राजनीतिक फायदे के लिए मोदी सरकार राष्ट्रवाद का मुद्दा उठाती है, लेकिन देश की जनता अब सब समझ गई है और इससे अब गुमराह नहीं होने वाली।

कमलनाथ मध्यप्रदेश में अपने गृह नगर छिंदवाड़ा के पास उमरहर गांव में 30 लाख रुपए की लागत से बनी गौशाला का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। कमलनाथ ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘याद है आपको जब (पूर्व प्रधानमंत्री) इंदिरा गांधी की सरकार थी, तब 90,000 पाकिस्तानी जवानों ने सरेंडर (आत्मसमर्पण) किया था। ये उसकी बात नहीं करेंगे।'' उन्होंने आगे कहा, ‘‘(मोदी) कहते हैं हमने सर्जिकल स्ट्राइक की। कौन सी सर्जिकल स्ट्राइक की? देश को कुछ तो बताइए।''

 

Pardeep

Advertising