नोटबंदी के बाद 4,172 करोड़ रपये की अघोषित आय का पता लगा

Thursday, Dec 29, 2016 - 10:15 PM (IST)

 नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद देशभर में कालेधन के खिलाफ चलाए गए अभियान में आयकर विभाग ने 4,172 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है और 105 करोड़ रुपए के नए नोट जब्त किए हैं। आधिकारिक सूत्रांे ने बताया कि 500 और 1,000 के नोटांे को बंद करने के बाद कर अधिकारियों ने कुल 983 छापेमारी, सर्वे तथा जांच अभियान किए। वहीं विभाग ने विभिन्न इकाइयांे को कर चोरी तथा हवाला जैसे सौदांे के लिए कुल 5,027 नोटिस जारी किए।

विभाग ने कहा कि इस अवधि में उसने 549 करोड़ रुपए की नकदी तथा आभूषण जब्त किए। वहीं 105 करोड़ रुपए के नए नोट पकड़े गए। इनमंे से ज्यादातर 2,000 के नोट हैं। कुल नकदी और आभूषण में 458 करोड़ रुपए की नकदी थी। 28 दिसंबर तक विभाग ने 4,172 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगाया।

एजेंसी ने 477 मामले अन्य एजेंसियांे मसलन सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय को भेजे हैंं। ये एजेंसियां इन मामलांे मंे वित्तीय अपराधांे मसलन मनी लांड्रिंग,आय से अधिक संपत्ति तथा भ्रष्टाचार की जांच करेंगी।  

Advertising