NIA के छापे के बाद अलगाववादियों ने दी गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी

Saturday, Jun 03, 2017 - 09:58 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर में एनआईए के छापे की निंदा करते हुए अलगाववादी धड़े ने केंद्र सरकार के एेसे ‘‘मनमाने कदम’’ के खिलाफ ‘‘गंभीर परिणाम’’ और सड़कों पर प्रदर्शन करने की धमकी दी है। कश्मीर घाटी में विध्वंसक गतिविधियां चलाने के लिए अलगाववादी समूहों द्वारा कथित रूप से धन हासिल करने के मामले के सिलसिले में एनआईए ने कश्मीर, हरियाणा और दिल्ली के 23 स्थानों पर छापेमारी की।

हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाईज उमर फारूक तथा जेकेएलएफ के अध्यक्ष यासीन मलिक ने एक संयुक्त बयान में कहा कि एनआईए द्वारा की जा रही छापेमारी और इसको लेकर सनसनी फैलाने का काम भारत सरकार का सिर्फ हताशाजनक प्रयास है।

बयान में कहा गया है, ‘‘हम दिल्ली को चेतावनी देते हैं कि अगर इन चीजों को नहीं रोका गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। अगर ये अनावश्यक छापेमारी नहीं बंद की गई तो लोग सड़कों पर उतरेंगे और पूरी ताकत और इच्छाशक्ति से इन मनमाने उपायों का विरोध करेंगे।’’ 

Advertising