मोनालिसा के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई बहन, यूजर्स बोले- दोनों बहनें खूबसूरत तो हैं...

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 03:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रयागराज के महाकुंभ मेले ने दुनिया भर का ध्यान आकर्षित किया है। यहां चिमटे और मोर पंख से लोगों की कुटाई हो रही है, वहीं हसीनाएं जैसे मोनालिसा और हर्षा भी मेले में नजर आईं। इन चीजों ने महाकुंभ को और भी मशहूर बना दिया। खासकर मोनालिसा की चर्चा रुकने का नाम नहीं ले रही। उसकी हिरणी जैसी आंखें और मुस्कान ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया और वह यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो गई।

अब लोग फिर से हैरान हो गए हैं क्योंकि कुंभ मेले में मोनालिसा की जैसी दिखने वाली एक लड़की ने सभी का ध्यान खींच लिया है, और लोग उसे असल में मोनालिसा ही समझ रहे हैं। लेकिन अब मोनालिसा और उस लड़की ने कैमरे पर आकर सबको बता दिया है कि वे दोनों बहनें हैं और रिश्ते की सच्चाई बताई है।

PunjabKesari

महाकुंभ में मोनालिसा की हमशक्ल एक लड़की वायरल हो रही है। लोग इतने परेशान हो गए हैं कि उन्हें हर जगह मोनालिसा ही नजर आने लगी है। इस बारे में सच्चाई बताने के लिए मोनालिसा और उनकी हमशक्ल ने एक साथ कैमरे पर आकर सबको बताया। वीडियो देखकर लोग हैरान हैं और दोनों बहनों की तारीफ कर रहे हैं। मोनालिसा ने बताया कि वायरल हो रही लड़की का नाम शिखा है, जो उनके चाचा की बेटी है। मोनालिसा की बहन ने यह भी कहा कि जब भी शिखा मालाएं बेचने जाती है, लोग उसे मोनालिसा समझ लेते हैं।

कैमरे पर बताई सच्चाई-

कैमरे पर दोनों बहनों ने सच्चाई बताई। शिखा ने कहा, "मैं मोनालिसा नहीं हूं, मैं इनके छोटे काका की बेटी हूं और ये मुझसे बड़ी हैं।" बातचीत करते हुए मोनालिसा की बहन ने अपना नाम शिखा बताया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसका कारण शिखा का मोनालिसा से हूबहू मिलता-जुलता दिखना है। अब यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

<

>

यूजर्स ने किए कमेंट्स-

वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्मों पर शेयर किया गया है, और अब तक इसे 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और कुछ ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, "ये सब छोड़ो, अपने माला बेचने के काम पर ध्यान दो। कुंभ खत्म होने के बाद कोई तुम्हें याद भी नहीं करेगा।" एक और यूजर ने पूछा, "इसे पूछो कि क्या ये मोनालिसा को जानती भी है?" वहीं, एक यूजर ने लिखा, "कुछ भी कहो, दोनों बहनें तो खूबसूरत हैं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika