मनी लॉन्ड्रिंग मामला: मीसा के बाद अब शैलेश ED के सामने हुए पेश

Wednesday, Jul 12, 2017 - 02:27 PM (IST)

नई दिल्ली: राजद सांसद मीसा भारती के पति शैलेश कुमार 8000 करोड़ रुपए के धनशोधन मामले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष आज पेश हुए। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी भारती केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष कल पेश हुई थी और उनसे 8 घंटे पूछताछ की गई थी। इससे पहले कुमार को सोमवार को पेश होने को कहा गया था लेकिन वह तब उपस्थित नहीं हो पाए थे जिसके बाद उन्हें आज पेश होने के लिए फिर से समन दिया गया था। अधिकारियों ने  बताया कि वित्तीय एवं कारोबारी लेन-देन के संबंध में मीसा द्वारा दिए गए बयानों एवं इस मामले में ईडी द्वारा जब्त दस्तावेजों के आधार पर कुमार से पूछताछ की जाएगी।

मीसा और शैलेश की कंपनी पर ईडी ने मारा था छापा
एजेंसी द्वारा धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत कुमार का बयान दर्ज किए जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि कुमार से उनकी पत्नी की तरह मैसर्स मिशैल प्रिंटर्स एंड पैकर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और अन्य वित्तीय मामलों में उनकी भूमिका तथा इसे मामले में एजेंसी द्वारा पहले गिरफ्तार एक चार्टर्ड अकाउंटेंट से उनके संबंधों के बारे में पूछताछ की जाएगी। प्रवर्तन निदेशालय ने मामले के सिलसिले में 8 जुलाई को मीसा और कुमार के दिल्ली स्थित तीन फॉर्म हाउसों और कंपनी की तलाशी ली थी। भ्रष्टाचार के एक मामले की जांच के तहत सीबीआई ने प्रसाद और उनके परिवार के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसके एक दिन के बाद ईडी ने 8 जुलाई को छापा मारा था।  

 

 

 

 

 

Advertising