शराब के बाद अब बीड़ी के लिए मच गई लूट, महिलाएं भी लाइनों में लगी आई नजर

Tuesday, May 26, 2020 - 03:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लॉकडाउन ने लोगों के जीने का तरीका ही बदल दिया है। इन दिनों बहुत कुछ ऐसा देखने को मिला जो पहले कभी नहीं हुआ था। कहीं शराब खरीदने के लिए लंबी लाइनें लगी तो कहीं खाने के लिए लेकिन क्या कभी आपने बीड़ी के लिए लंबी लाइन लगती देखी है। जीं हां ऐसा ही कुछ हुआ राजस्थान में बीड़ी खरीदने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग गई। 

दरअसल राजस्थान सरकार ने सोमवार को वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन में तंबाकू की बिक्री पर लगी रोक को हटा दिया। ऐसे में बिक्री बीड़ी खरीदने वालों की होड़ मच गई और एक दुकान के सामने करीब पांच सौ लोगों की लंबी कतार लग गई। राज्य के दौसा जिले के लालसोट कस्बे की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है बीड़ी लेने के लिए लोग लाइनों में खड़े दिखाई दे रहे हैं। 

 

दिलचस्प बात यह है कि बीड़ी खरीदने वाले उपभोक्ताओं में महिलाएं भी लाईन में खड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रही थी। शुरु में एक बार भीड़ लग जाने से सामाजिक दूरी गड़ाबड़ाती नजर आई, लेकिन बाद में प्रशासन एवं पुलिस का इस तरफ ध्यान जाने पर लोगों को इसकी पालना कराई गई। 
 

vasudha

Advertising