iPhone 16 के बाद इस देश में iPhone 17 भी हो सकता है बैन, इसके पीछे है ये वजह
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 11:57 AM (IST)
नेशनल डेस्क: इंडोनेशिया iPhone 16 के बाद अपकमिंग iPhone 17 भी बैन कर सकता है। ऐपल लोकल मैनुफैक्टरिंग पर जोर दे रहा है। अगर ऐसा नहीं होता तो फोन को बैन कर दिया जाएगा। इससे पहले भी इस देश में iPhone 16 को बैन किया गया है। वहीं कंपनी ने इंडोनेशिया में AirTag प्लांट के लिए 1 अरब डॉलर निवेश करने का प्रपोजल भी दिया था। असल में, इंडोनेशिया में स्मार्टफोन बेचने के लिए स्मार्टफोन के पार्ट्स का 40 % हिस्सा देश में ही बनाना या मंगवाना जरूरी है।
इंडोनेशिया के इंडस्ट्री मिनिस्टर ने कहा, 'अगर ऐपल iPhone 16 को बेचना चाहता है और अगर वो iPhone 17 को लॉन्च करना चाहते हैं, तो इसका फैसला पूरी तरह से उनके ऊपर है।' उन्होंने iPhone 17 पर भी बैन लगाने का संकेत दिया है।
उन्होंने कहा कि नए नियम के मुताबिक, सिर्फ फोन के पार्ट्स का निर्माण ही जरूरी होगा। बता दें कि इंडोनेशिया ऐपल के लिए एक महत्वपूर्ण मार्केट है, क्योंकि यहां करोड़ों मोबाइल यूजर्स हैं। ऐपल ने इंडोनेशिया में निवेश के अपने प्लान को पहले 1 करोड़ डॉलर से बढ़ाकर 1 अरब डॉलर कर दिया है। हालांकि, इसके बावजूद इंडोनेशिया ने iPhone 16 पर लगा बैन अभी तक नहीं हटाया है। यह नियम पिछले साल अक्टूबर में लागू किया गया था, जिसका असर ऐपल के iPhone 16 और Google Pixel फोन पर पड़ा है। ऐपल इंडोनेशिया में चार डेवलपर्स एकेडमी चला रही है, लेकिन अभी तक यहां मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी शुरू नहीं हुई हैं।