गुजरात के बाद महाराष्ट्र में मिला ओमिक्रॉन का XE वैरिएंट, भारत में अब तक दो मामले आ चुके हैं सामने

Saturday, Apr 09, 2022 - 08:30 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के एक्सई स्वरूप का एक मामला सामने आया। इससे पहले गुजरात के वडोदरा शहर में पहला मामला सामने आया था। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 132 नए मामले सामने आए और महामारी से छह मरीजों की मौत हो गई।

गुजरात में पिछले महीने वडोदरा शहर आया 67 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के उप-स्वरूप एक्सई से संक्रमित पाया गया है। एक्सई को कोविड-19 के अन्य स्वरूपों के मुकाबले अधिक संक्रामक माना जा रहा है। यह राज्य में इस स्वरूप का पहला मामला है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मरीज वडोदरा की यात्रा के दौरान 12 मार्च को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था लेकिन स्थानीय प्राधिकारियों को सूचित किए बगैर अगले दिन मुंबई लौट गया था। उन्होंने बताया कि गांधीनगर स्थित एक प्रयोगशाला द्वारा दी गयी रिपार्ट के अनुसार बाद में वह एक्सई स्वरूप से संक्रमित पाया गया। 

Yaspal

Advertising