MCD चुनाव: एग्जिट पोल से घबराए केजरीवाल, बुलाई बैठक

Monday, Apr 24, 2017 - 03:32 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर दिल्ली निकाय चुनाव के नतीजे चुनावी सर्वों और एग्जिट पोल के मुताबिक ही रहे तो ‘आप’ और अरविंद केजरीवाल की टेंशन काफी ज्यादा बढऩी तय है। पहले पंजाब-गोवा चुनाव और बाद में दिल्ली में एक सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी को मिली हार से उपजा असंतोष और ज्यादा बढ़ सकता है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी का असंतुष्ट धड़ा केजरीवाल की अगुआई वाले शीर्ष नेतृत्व को घेरने के लिए तैयार बैठा है और इसके लिए वह एमसीडी रिजल्ट्स का इंतजार कर रहा है। शायद तभी च्आपज् के अंदर आगे की रणनीति तैयार करने पर विचार शुरू हो गया है। सोमवार सुबह ‘आप’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कुछ सदस्य दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पहुंचे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह मुलाकात सिर्फ एमसीडी चुनाव को लेकर ही हुई।

26 को आएंगे नतीजे
बुधवार को आने वाले चुनावी नतीजे यह तय करेंगे कि दिल्ली की एमसीडी पर किसका कब्जा होगा। हालांकि, आम आदमी पार्टी के लिए इस परिणाम का असर सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पंजाब इकाई पर भी पड़ेगा। पंजाब पर इसलिए क्योंकि वहां विधानसभा चुनाव के बाद से ही आप के कुछ विधायकों ने दिल्ली से दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों पर आपत्ति जताई थी। इन नेताओं ने पंजाब की हार के लिए भी दिल्ली आलाकमान को दोष दिया था।

Advertising