दिल्ली के बाद अब गहलोत सरकार ने लगाई आतिशबाजी पर रोक

Thursday, Sep 30, 2021 - 10:32 PM (IST)

जयपुरः राजस्थान सरकार ने एक अक्टूबर 2021 से 31 जनवरी 2022 तक सभी प्रकार के पटाखों को बेचने एवं चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रमुख शासन सचिव (गृह) अभय कुमार ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में जरूरी विभागीय निर्देश जारी किये। 

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञो द्वारा प्रदेश में कोविड-19 की तीसरी लहर आने की संभावना व्यक्त की गई है। पिछले वर्ष कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों को आतिशबाजी से उत्पन्न वायु प्रदूषण से श्वसन तंत्र में होने वाली परेशानी को ध्यान में रखकर आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया गया था। 

कुमार ने कहा , ‘‘इसके अतिरिक्त आतिशबाजी से रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है । आतिशबाजी के धुंए से वृद्धजन, बीमार व्यक्ति, सीओपीडी, अस्थमा और कोविड 19 के रोगियों पर विपरीत असर पडता है। अत: इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राज्य में नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए एक अक्टूबर 2021 से 31 जनवरी 2022 तक सभी प्रकार की आतिशबाजी को बेचने व चलाने पर प्रतिबंध लागू किया जाना आवश्यक है।'' 

Pardeep

Advertising