गुजरात में भाजपा की जीत के बाद फिर चर्चा में आया मशरूम

Monday, Dec 18, 2017 - 02:43 PM (IST)

नई दिल्लीः गुजरात में भाजपा के पक्ष में नतीजे आते देख कार्यकर्त्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। अलग-अलग शहरों के कार्यालयों में भाजपा कार्यकर्त्ता पटाखे चलाते और सड़कों पर मिठाई बांटते दिखे। वहीं भाजपा प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा मशरूम केक लेकर दिल्ली भाजपा कार्यालय पहुंचे और लोगों का मुंह मीठा कराया। बता दें कि चुनाव के दौरान मशरूम का मुद्दा खूब छाया रहा।
 

दरअसल ओबीसी कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर ने अपने भाषण में कहा था कि पीएम मोदी एक महीने में करोड़ों रुपए की मशरूम खा जाते हैं। अल्पेश ने कहा कि मोदी की मजबूती का राज कीमती मशरूम में छिपा है। मोदी हर रोज पांच मशरूम खाते हैं। इस मशरूम को ताईवान से मंगाया जाता है. एक मशरूम की कीमत 80 हजार रुपए के करीब है। इतना ही नहीं अल्पेश ने कहा कि मोदी पहले मेरे जैसे काले थे लेकिन इतनी मंहगी मशरूम खाने की वजह से वे गोरे हो गए।

Advertising