बैंकों के बाद इन बीमा कंपनियों का होगा विलय, सरकार ने दिए संकेत

Sunday, Nov 17, 2019 - 06:40 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कई बैंकों के विलय के बाद अब मोदी सरकार तीन सामान्य सरकारी बीमा कंपनियों के विलय की दिशा में आगे बढ़ रही है। सरकार ने इन कंपनियों की आर्थिक सेहत को देखते हुए विलय का फैसला लिया है। सरकार को उम्मीद है कि वलय के बाद इन कंपनियों की हालत सुधरेगी।

दरअसल, इस मामले को लेकर पत्रकारों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सवाल किया। वित्त मंत्री ने कहा कि बीते बजट के दौरान घोषणा के बाद अब सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, विलय होने वाली प्रस्तावित कंपनियां- नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और ओरिएंटल इंश्योरेंस लिमिटेड हैं। ये कंपनियां अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण आगे बढ़ने में अक्षम हैं। इसलिए इनके विलय का फैसला लिया गया है।

एक अधिकारी ने बताया, “कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए इन पीएसयू ने सरकार से आर्थिक मदद मांगी थी, उनकी वर्तमान बैलेंस सीट के अनुसार, उन्हें तत्काल पुर्नपूजीकरण की जरूरत है। सूत्रों ने बताया, हालांकि 2019-20 के बजट में बीमा कंपनियों के लिए वित्तीय मदद का कोई प्रावधान नहीं किया गया था, इसलिए वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) को इस काम के लिए 12,000 करोड़ रुपये की अनुपूरक वित्तीय सहायता लेनी होगी

 

Yaspal

Advertising