करीब सालभर बाद बंगाल में कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं

Monday, Mar 01, 2021 - 10:40 PM (IST)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में किसी की भी कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई है जो पिछले साल 22 मार्च से पहली बार ऐसी स्थिति सामने आई है। 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सोवमार को यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार राज्य में इस जानलेवा वायरस के चलते अब तक 10,268 लेागों की जान चली गई। विभाग के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के 198 नए मरीज सामने आने से इस महामारी के मामले 5,75,316 हो गए। 

सबसे अधिक 62 नए मरीज कोलकाता में सामने आए। राज्य में पिछले 24 घंटे में 212 मरीजों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.64 फीसद हो गई। अब तक 5,61,755 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। फिलहाल 3,293 मरीज उपचाररत हैं। राज्य में अब तक 85,79,292 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है। 

Pardeep

Advertising