AI के बाद FIA ने भी हटाया गायकवाड़ से बैन

Saturday, Apr 08, 2017 - 02:45 PM (IST)

मुंबई: चार अग्रणी निजी उड़ान कंपनियों वाले भारतीय एयरलाइन संघ एफआईए ने शिवसेना सांसद रविन्द्र गायकवाड पर लगा उड़ान प्रतिबंध आज हटा लिया। एयर इंडिया ने कल ही गायकवाड पर से उड़ान प्रतिबंध हटा लिया था। एक दिन बाद जेट एयरवेज, स्पाइसजेट, गोएयर और इंडीगो पर आधारित एफआईए ने प्रतिबंध हटाने का फैसला आज लिया।एफआईए के एक सूत्र ने बताया कि इस मुद्दे पर एयर इंडिया का फैसला आने के बाद संघ ने यह प्रतिबंध हटाया।

दिल्ली हवाई अड्डे पर एक कर्मी पर हमला करने के बाद एयर इंडिया ने 24 मार्च को अपने विमानों पर सवार होने पर गायकवाड पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद, एफआईए ने भी लोकसभा सांसद पर प्रतिबंध लगा दिया था। सूत्रों ने बताया कि गायकवाड के खेद जताने और अच्छे आचरण के वादे के बाद, नागरिक विमानन मंत्रालय ने एयर इंडिया और साथ ही अन्य एयर लाइन को प्रतिबंध हटा लेने को कहा था। एफआईए के उज्जवल डे ने कहा कि हमारी संपत्ति और सहकर्मियों को पूरा सम्मान मिलना चाहिए। वे लोग पूरा दिन कड़ी मेहनत करते हैं। 

Advertising