30 साल बाद खुजली बनी महामारी, तेजी से फैल रहे इस रोग से रहें सावधान

Thursday, Dec 12, 2019 - 01:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बदलते मौसम के साथ स्किन प्रॉब्लम होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है लेकिन कई बार हम इसे अनदेखा कर देते हैं। लोग दाने और खुजली को आम समझकर अप्रशिक्षित डाक्टरों से दवाई ले रहे हैं लेकिन ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि इन दिनों एक बिमारी लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले रही है जिसका नाम है स्केबीज जो एक प्रकार का संक्रमण और चर्मरोग है।

सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले करीब बीस फीसदी मरीज त्वचा के इस संक्रमण से पीड़ित हैं, इससे बच्चे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। माना जा रहा है कि स्कूल, हॉस्टल, बोर्डिग में रहने के दौरान पीड़ित बच्चों से यह फैलती है। समय पर उपचार नहीं करने से यह आस पास के लोगों को भी अपनी चपेट में ले लेती है। 

डॉक्टरों के अनुसार इस तरह का संक्रामक रोग पहली बार प्रथम विश्व युद्ध के समय जवानों में देखा गया था। यह संक्रामक के रूप में 1960 में फैला था। उसके बाद 1990 में स्केबीज का अटैक हुआ था। 2019-20 भी स्केबीज के अटैक का वर्ष माना जा रहा है। स्कैबीज में सबसे जरूरी होता है बचाव, क्योंकि यह कपड़ों के द्वारा एक दूसरे को फैलता है। डॉक्टरों ने बताया कि ठीक से साफ सफाई रखी जाए तो इस इंफेक्शन से आसानी से बचा जा सकता है। ठंड में लोग कम नहाते हैं, यही वजह है कि यह बीमारी सर्दी में ही पांव पसारती है। 

स्केबीज के लक्षण

  • रात के समय अधिक खुजली होना। 
  • शरीर में चकत्ते पड़ जाना। 
  • स्किन पर मोटी परत पड़ जाना। 
  • चकत्तों की जगह लाल-लाल दाने निकल आना। 
  • आमतौर पर यह रोग हाथ, आर्मपिट, कमर, हिप्स, उंगुलिया, कोहनी आदि में अधिक होता है। 

 

स्कैबीज से बचाव एवं सावधानियां

  • त्वचा की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें ।
  • रात में सोने के समय अगर अधिक खुजली हो तो त्वचा रोग विशेषज्ञ के पास जाएं।
  • कपड़े गर्म पानी में धोऐ तथा कपड़ों को उलटा करके प्रेस करें।
  • परिवार में एक सदस्य को स्कैबीज होने पर दूसरे सदस्यों का भी ध्यान रखें।
  • अपना तोलिया व कपड़े अपने परिवार के अन्य सदस्यों को इस्तेमाल के लिए न दें।
  • रात को अलग बिस्तर में सोये।

vasudha

Advertising