16 महीनों के बाद जम्मू कश्मीर में आज मध्यरात्रि से शुरू होगा 4जी नेटवर्क

Friday, Feb 05, 2021 - 08:09 PM (IST)


जम्मू: जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए बड़ी खबर है। पूरे डेढ़ वर्ष के बाद जम्मू कमीर में 4जी नेटवर्क शुरू होने जा रहा है। सरकार के अधिकारिक प्रवक्ता रोहित कंसल ने स्वयं इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने टवीट् करके बताया है कि आज मध्यरात्रि से 4जी हाईस्पीड से नेटवर्क शुरू हो जाएगा।

5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर में 4जी नेटवर्क बंद कर दिया गया था। सरकार ने धारा 370 हटाने के लिए नेटवर्क को बंद किया था। इस कदम को लोगों ने कम्यूनिकेशन ब्लैकआउट भी कहा था और इसकी घोर निंदा की थी। वहीं बार-बार सरकार से अपील क ी जा रही थी कि 4जी नेटवर्क को शुरू किया जाए। सरकार ने धारा 370 हटाने केबाद जम्मू कश्मीर के कई कानूनों मेंभी बदलाव किया। आपको बता दें कि पहले जहां जम्मू कश्मीर का अपना संविधान और झंडा था वहीं अब जम्मू कमीर विधानसभा भंग कर करके उसे यूटी बना दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि लददाख को भी अगल यूटी बनाया गया है।
 

 

Monika Jamwal

Advertising