मिजोरम में अफ्रीकन स्वाइन फीवर से मरे 29,803 सूअर: मंत्री

Saturday, Dec 04, 2021 - 02:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मिजोरम के पशुपालन एवं पशु रोग विज्ञान मंत्री डॉ के बेचुआ ने कहा है कि इस साल मार्च में ‘अफ्रीकन स्वाइन फीवर' (एएसफ) बीमारी की शुरुआत से लेकर अब तक राज्य में 29,803 सूअरों की मौत हो चुकी है। मिजो नेशनल फ्रंट की एक बैठक को यहां शुक्रवार को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि अब तक एएसएफ से संक्रमित होने के संदेह में कम से कम 10,380 सूअरों को मार दिया गया है। उन्होंने कहा, “21 मार्च से अब तक आठ महीने में एएसफ से 29,803 सूअरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 522 सूअर के एएसफ से मरने का संदेह है।”

उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य के 11 जिलों में कम से कम 272 गांव एएसफ से प्रभावित हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार इस महामारी से मुकाबला करने का भरसक प्रयास कर रही है। मिजोरम से राज्यसभा सदस्य के. वनललवेना ने शुक्रवार को कहा कि उन सूअर पालने वालों को केंद्र सरकार से मुआवजा मिलना चाहिए जिनके सूअर एएसफ से मरे हैं। सांसद ने कहा कि एएसफ से लगभग आठ हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

Hitesh

Advertising