बजट से पहले विमान कंपनियों को केंद्र ने दी बड़ी राहत, खत्म किया ईंधन शुल्क

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 07:25 PM (IST)

नई दिल्लीः विमान सेवा कंपनियों को देश के किसी भी हवाई अड्डे पर विमान ईंधन भरवाने के लिए अब हवाई अड्डा संचालक को कोई शुल्क नहीं देना होगा। नागर विमानन मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से इस शुल्क को समाप्त करने का आदेश दिया है। उसने कहा है कि हवाई परिवहन क्षेत्र में कारोबार को लाभप्रद बनाये रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।
PunjabKesari
बुधवार को जारी इस पत्र में कहा गया है कि हवाई अड्डा संचालक विमान ईंधन की आपूर्ति के लिए भूमि के इस्तेमाल के मद में तेल विपणन कंपनियों से शुल्क लेते हैं। इसके अलावा वे बिना कोई वास्तविक सेवा दिये विमान सेवा कंपनियों से भी शुल्क लेते हैं। इसलिए इस शुल्क को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। यह शुल्क विमान ईंधन की कीमत के अलावा होता है। कुछ हवाई अड्डों पर विमान ईंधन भरवाने पर हवाई अड्डा संचालक शुल्क, ईंधन बुनियादी ढाँचा शुल्क और ‘इनटू प्लने' शुल्क के रूप में लिया जाता है।
PunjabKesari
अन्य हवाई अड्डों पर तीन शुल्कों को जोड़कर ईंधन भरने का शुल्क (एफटीसी) लगाया जाता है। मंत्रालय ने बताया है कि उसने विमान सेवा कंपनियों, हवाई अड्डों, ईंधन बुनियादी ढाँचा सुविधा प्रदाता, तेल विपणन कंपनियों तथा अन्य हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय किया गया है।

मंत्रालय ने कहा है कि इससे हवाई अड्डा संचालकों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए हवाई अड्डा शुल्क की दरें उसी के अनुसार तय की जायेंगी। विमान सेवा कंपनियों के कुल व्यय का 35 से 40 प्रतिशत विमान ईंधन के मद में होता है।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि नागर विमानन मंत्रालय एयरलाइंस को राहत देने के लिए विमान ईंधन को जीएसटी में शामिल कराने के लिए प्रयास करता रहा है, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली है। इसलिए मंत्रालय ने विमान ईंधन भरवाने का शुल्क समाप्त कर विमान सेवा कंपनियों को तात्कालिक राहत दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News