आसियान नेताओं को लेकर दिल्ली वासियों के लिए जारी की गई एडवाइजरी

Wednesday, Jan 24, 2018 - 04:31 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यातायात आज अस्त-व्यस्त हो गया क्योंकि गुरुवार के सम्मेलन के लिए पहुंच रहे आसियान नेताओं की सुचारु आवाजाही के लिए वाहनों को लालबत्तियों पर काफी देर तक रूकना पड़ा या उनके मार्ग बदल दिए गए। गुड़गांव और द्वारका से नई दिल्ली की ओर आने वाले यात्रियों को बड़ी परेशानी हुई। वे अतविशिष्ट जनों की आवाजाही तथा गणतंत्र दिवस से पूर्व पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजाम के चलते भयंकर जाम में फंस गए। एक यात्री ने कहा, ‘‘मैं द्वारका से आते वक्त धौलाकुआं और सरदार पटेल मार्ग पर करीब घंटे भर फंसा रहा। दोनों मार्गखंडों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें थीं।

सरदार पटेल मार्ग पर भारी बैरीकेडिंग थी।’’ पुलिस ने चेतावनी दी है कि यात्रियों को पूरे दिन ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।  दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने गूगल मैप से वैकल्पिक रास्ते दिखाने का अनुरोध किया है। जाम की स्थिति तबतक ऐसी ही बनी रहेगी जबतक भारत आ रहे नेता हवाई अड्डे से लुटियन दिल्ली में अपने होटलों में पहुंच रहे हैं। धौलाकुंआ, सरदार पटेल मार्ग, मान सिंह रोड, न्याय मार्ग, शांति पथ और एस सुब्रमण्यम भारती मार्ग प्रभावित रहेंगे। प्रशासन ने यात्रियों से अपने भीड़भाड़ के समय अपने गंतव्य के लिए 30-40 मिनट पहले चलने की सलाह दी है। आसियान नेता गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे। आसियान में थाईलैंड, इंडोनेशिया, सिंगापुर, ब्रूनेई, लाओस, म्यामांर, कंबोडिया, मलेशिया, फिलीपिन और वियतनाम आते हैं।

Advertising