सांबा जिला अस्पताल पहुंचे सलाहकार, आक्सीजन स्टाक की ली जानकारी

Wednesday, May 05, 2021 - 08:08 PM (IST)

साम्बा : जिला अस्पताल साम्बा में लगाए गए आक्सीजन प्लांट के कामकाज को देखने के लिए बुधवार को उप-राज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर ने जिला अस्पताल साम्बा का दौरा किया । इस दौरान उनके साथ डिप्टी कमिश्नर साम्बा अनुाराधा गुप्ता भी मौजूद थीं। सलाहकार ने आक्सीजन प्लांट के पूरे कामकाग को देखा और इस बात पर पूरा जोर देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आनी चाहिए और इसकी देखरेख व चलाने वाली टीम इसके लिए एक्स्ट्रा स्पेयर पार्टस और अन्य सामान को पूरी तरह से अपने पास रखे। उन्होंने बिजली की लगातार इंतजाम करने को भी सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा कि टीम इस तरह से अपने काम को तैयार रखे कि इसमें कोई ब्रेक डाऊन नहीं आ सके ताकि किसी भी मरीज को सफर न करना पड़े।


   वहीं सलहाकार राजीव राय भटनागर ने कहा कि आस्सीजन प्लांट फाइनल दौर में पहुंच गया है और कुछ ही दिनों में एकदम सटीक होगा । उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि अस्पताल ें व घर में आइसोलेट कोविड मरीजों को समय-समय पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है उन्होंने कहा कि अस्पताला में बैड पर आस्कीजन सिस्टम की पूरी सुविधा उपलब्ध हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि व कोविड-19 के नियमों का पूरा पालन करें।

Monika Jamwal

Advertising