जदयू नेता की सलाह, कहा- कांग्रेस नीतीश कुमार से कुछ सीखे

Thursday, Jan 18, 2018 - 11:35 AM (IST)

पटनाः बिहार की राजनीति में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। जदयू लगातार अपनी विपक्षी पार्टियों पर निशाना साध रही है। उन्होंने कांग्रेस द्वारा आमंत्रण यात्रा स्थगित करने पर करारा तंज कसा है। 

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ठंड को कारण बताकर कांग्रेस द्वारा यात्रा को टाल देना जनता के बीच जाने से बचने का उपाय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर राजद का रंग चढ़ने लगा है। राजद कार्यकर्त्ताओं की तरह ही कांग्रेस को भी लोगों की सेवा के लिए अपने घरों से निकलने में तकलीफ हो रही है।

जदयू नेता ने कहा कि कांग्रेस को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कुछ सीखना चाहिए। वह ठंड में ही विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए समीक्षा यात्रा कर रहें हैं। 

Advertising