आडवाणी की पत्नी के अंतिम संस्कार में केजरीवाल,अंबानी समेत कई दिग्गज हुए शामिल
punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2016 - 11:26 AM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कमला आडवाणी 83 साल की थीं। गुरुवार शाम निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ।
उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, एम वेंकैया नायडू, राहुल गांधी, नजीब जंग, अरविंद केजरीवाल और अनिल अंबानी सहित कई राज्यों के सीएम पहुंचे। इसके इलावा रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान, एक्टर आशुतोष राणा भी इस दौरान मौजूद थे।
अंतिम संस्कार से पहले पीएम नरेंद्र मोदी, देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, मेनका गांधी, राम विलास पासवान, चिराग पासवान, सुब्रमण्यम स्वामी, अनंत कुमार, संतोष कुमार गंगवार, कृष्णपाल गुज्जर, कांग्रेस नेता और लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार, बीजेपी के भूपेंद्र यादव और आरती मेहरा ने आडवाणी के घर जाकर कमला आडवाणी को श्रद्धांजलि दी।