PM मोदी से मेरे अच्छे संबंध हैं, मुझे जमानत दो!

Wednesday, Mar 22, 2017 - 04:32 PM (IST)

अहमदाबादः अगर किसी को जमानत चाहिए तो उसके लिए क्या चाहिए होता है, एक शख्स जो उसे पहचानता हो और गारंटी ले कि वो दोबारा अपराध नहीं करेगा। लेकिन गुजरात में एक अजीबाेगरीब मामला सामने आया है। यहां वड़ोदरा का पूर्व पार्षद अदालत में कहता है कि उसके पीएम नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री से अच्छे संबंध है और इस आधार पर उसे जमानत दी जाए। इतना ही नहीं पूर्व पार्षद हाशित तलाती ने कोर्ट के सामने कुछ फोटो भी पेश किए जिसमें वो पीएम मोदी और मुख्यमंत्री के साथ है। हालांकि कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी। 

अपनी अग्रिम जमानत याचिका में तलाती ने लिखा, मैं एक बिजनसमैन हूं, जो पिछले कई वर्षों से बीजेपी के लिए राजनीति में शामिल हूं। राजनीति में मेरी जड़ें मजबूत हैं और बीजेपी पार्षद चुना गया था। बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मेरे अच्छे संबंध हैं, प्रधानमंत्री और सीएम से भी अच्छे संबंध हैं। मैं ऐसा इन्सान नहीं जो ट्रायल के दौरान फरार हो जाए। हाशित पर सीआईडी ने हाल ही में करोड़ों रुपए की जालसाजी का केस दर्ज किया था, जिसके बाद उसकी अदालत में पेशी थी। उसने अदालत में जमानत के लिए याचिका डाली थी। 

Advertising