एडमिशन प्रक्रिया में ‘आधार’ को नहीं मान रहे आधार

Friday, Dec 02, 2016 - 10:44 PM (IST)

चंडीगढ़, (रश्मि): स्कूलों में इन दिनों एडमिशन प्रक्रिया जारी है। हर साल एंट्री लैवल एडमिशन में स्कूलों व छात्रों के अभिभावकों के बीच कोई न कोई विवाद जरूर उपजता है। इस बार यह विवाद किराए पर रह रहे अभिभावकों व कान्वैंट स्कूलों के बीच है। इसे लेकर अभिभावकों ने डी.एस.ई को शिकायत भी दी है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूलों द्वारा बच्चे के एडमिशन में दौरान एड्रैस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड को नहीं माना जा रहा है जबकि शिक्षा विभाग ने आधार कार्ड को प्रूफ मानने के निर्देश दिए हैं।

स्कूलो किराए पर रह रहे अभिभावकों से एड्रैस प्रूफ के तौर पर बिजली, पानी व फोन के बिल की रसीद मांग रहे हैं। अभिभावकों की तरफ से जिन स्कूलों के खिलाफ शिकायक दी गई है उनमें सेंट जोन हाई स्कूल, सैक्रेड हार्ट स्कूल व कार्मल कांचवैंट स्कूल शामिल हैं।

Advertising