26 से इन 2 स्कूलों में शुरू होगा एडमिशन प्रोसैस

Friday, Nov 18, 2016 - 07:47 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि रोहिला) : शहर में शुरू होने वाले एंट्री क्लासिज के एडमिशन को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों के लिए एक ही एडमिशन शैड्यूल जारी किया है। कुछ प्राईवेट स्कूल ऐसे हैं जो शिक्षा विभाग के इस फरमान को मानने को तैयार नहीं है। उन स्कूलों ने फरमान को नजर अंदाज करते हुए एडमिशन जारी किए गए शड्यूल से पहले ही एडमिशन प्रक्रिया के तहत एडमिशन एप्लीकेशन्स लेने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक विवेक हाई स्कूल व सेंट कबीर स्कूल द्वारा 26 नवंबर से ही एडमिशन प्रोसैस शुरू करने का फैसला किया है। 

 

जब इस मुद्दे पर शिक्षा विभाग के डी.एस.ई रुबिंद्र बराड़ से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की तरफ से एडमिशन को लेकर शैड्यूल जारी कर दिया है व सभी स्कूलों को इन्हें फॉलो करने के निर्देश दिए हैं। अगर कोई स्कूल इन्हें नहीं मानता तो वह कुछ नहीं कर सकते। वहीं इन दो स्कूलों को छोड़ बाकि सभी स्कूलों ने शिक्षा विभाग के निर्देश को मानने का फैसला किया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए शैड्यूल के तहत ही सभी स्कूलों में 1 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। आवेदन करने के बाद सभी स्कूलों को 13 जनवरी तक दाखिला प्रक्रिया खत्म करनी होगी यानि सभी स्कूलों को 13 जनवरी तक ड्रॉ व दाखिला प्राप्त छात्रों की अंतिम सूची नोटिस बोर्ड पर लगानी होगी। साथ ही दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी स्कूलों में फीस फरवरी के पहले सप्ताह तक जमा होगी। 

Advertising