उमर द्वारा इवीएम पर ट्वीट , प्रशासन ने कहा तकनीकी खराबी के बाद बदली गयी ईवीएम

Friday, Apr 12, 2019 - 05:06 PM (IST)

पुंछ : वीरवार को लोक सभा चुनाव के पहले चरण में जम्मू पुंछ लोकसभा के लिए हुए मतदान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा इवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा आरोप लगाते हुए कहा कि पुंछ में वोटिंग के दौरान कई स्थानों पर इवीएम में कांग्रेस पार्टी का बटन ही नहीं दब रहा। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद इस बात पर सफाई देते हुए जिला चुनाव अधिकारी पुंछ राहुल यादव ने  कहा कि ऐसी कोई बात नहीं थी, किसी एक पार्टी का चुनाव निशान नहीं काम कर रहा पर 4 जगह पर मशीनों में खराबी पायी गयी।


उन्होंने कहा कि विभिन्न पाॢटयों एवं आजाद उम्मीदवारों के बटन में खराबी पेश आ रही थी। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा फौरन मशीने बदलवा दी गयी और मतदाता द्वारा बिना किसी झंझट के मतदान किया गया और खराब मशीनों को समय पर बदल दिया गया था ताकि किसी को कोई परेशानी ना उठानी पड़े और खराब मशीने बदलने  के बाद पूरी उत्साह के साथ लोगों द्वारा मतदान किया।  

Monika Jamwal

Advertising