आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर कायरों की तरह लड़ रही

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 06:57 AM (IST)

मुंबईः शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह डरी हुई है और कायरों की तरह लड़ रही है। उन्होंने यह टिप्पणी कोविड-19 देखभाल केंद्र स्थापित करने में कथित अनियमितताओं को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई और उद्धव ठाकरे के परिवार की सुरक्षा में कमी किए जाने के बीच आई है। 

ठाकरे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी पार्टी देश में लोकतंत्र के लिए संघर्ष कर रही है और इस वजह से केंद्र और राज्य सरकारों की जांच एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं। राज्य के पूर्व पर्यावरण मंत्री ने दावा किया कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ शिवसेना (यूबीटी) के एक जुलाई के विरोध मार्च के कारण उनके करीबी सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 

उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार बहुत भयभीत है और वे केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करके कायरों की तरह लड़ रहे हैं। यदि आप लड़ना चाहते हैं, तो हम चुनाव का सामना करने के लिए तैयार हैं, लेकिन तब उन्हें युद्ध के मैदान में आना होगा। देश और दुनिया देख रही है कि राज्य में लोकतंत्र की हत्या कर दी गई है।” ठाकरे ने अपने सहयोगी और शिवसेना (यूबीटी) की युवा इकाई युवा सेना के सचिव सूरज चव्हाण से मुलाकात भी की। ईडी ने बुधवार को चव्हाण के परिसरों की तलाशी ली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News